नौरोजाबाद के पास पंचायत के पास नदी में डूबने की खबर सामने आ रही है जिससे कि 7से8 लड़के नदी मै नहाने के लिए गए हुए थे उसी दौरान एक बालक की डूबने की खबर आई तो दीपक सिंह का भाई छोटा उसने घर में जाकर के बताया तभी इसी दौरान गांव के कई लोग जा करके देखा तभी उस दीपक सिंह को बाहर निकाला कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा करके जांच के जुटी पुलिस आगे की कार्रवाई चालू है
उमरिया ब्यूरो फैज मोहम्मद की रिपोर्ट