जबलपुर :आज 5 मई को जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में शराब दुकानें खुलने वाली थीं लेकिन नहीँ खुली हलाकि अवैध शराब की बिक्री रुकने का नाम नहीँ ले रही है ,जिसपर पुलिस द्वारा रोज कार्यवाहियाँ भी की जा रही है ,सोमवार की रात से लेकर आज सुबह तक पुलिस द्वारा अवैध रूप से बिकने वाली कच्ची पक्की शराब पर कार्यवाही की गई
इन थाना क्षेत्रों में पकड़ी गई अवैध शराब
पहला मामला थाना चरगवां का है पुलिस की मानें तो दिनांक 04-05-2020 को शाम लगभग शाम 6-30 बजे मुखबिर की सूचना पर पहाड़ीखेड़ा में दबिस देते हुये पुलिस द्वारा आरोपी अशोक बर्मन निवासी शीतलपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 08 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। एवं शाम लगभग 6-30 बजे पहाड़ीखेडा में दबिस देते हुये आरोपी रामदास बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी शीतलपुर के पकड़ा गया कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई।
दूसरा मामला थाना गोराबजार का है जहां पर दिनांक 05-05-2020 के सुबह लगभग 8 बजे गोराबजार तिराहा में वाहन चैकिंग के दौरान एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसजे 6191 के चालक अमित रजक उम्र 32 वर्ष निवासी गली नम्बर 21 सदर को रोककर डिक्की चैक करने पर 03 लीटर कच्ची शराब पन्नी में रखी पाई गई। आरोपी से कच्ची शराब एवं एक्टिवा जप्त की गई। एवं दिनांक 04-05-2020 के रात लगभग 8 बजे पिगरी वाटर वाक्स के पास दबिस देते हुये आरोपी उमेश झारिया उम्र 34 वर्ष निवासी कजरवारा पुरानी बस्ती को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 02 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। एवं रात लगभग 10 बजे टेमरभीटा रोड में दबिस देते हुये आरोपी प्रेमकुमार जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी मंद्रायी मोहल्ला गोराबजार को पकड़ा गया कब्जे से 03 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई।
तीसरा मामला थाना बरगी का है जहाँ पर दिनांक 04-05-2020 को शाम लगभग 9-45 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम तिन्सा में दबिस देते हुये आरोपी को पकड़ा गया आरोपी के घर के आंगन से 05 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई।
चौथा मामला थाना तिलवारा का है जहाँ पर आज दिनॉक 5-5-2020 को 10-30 बजे भैरोनगर कुआं के पास दबिश देते हुये पुलिस ने गोलू बाल्मीक उम्र 28 वर्ष निवासी भैरव नगर को 10 लीटर कच्ची शराब के पकडा गया।
पांचवा मामला थाना ओमती का है जहाँ पर आज दिनॉक 5-5-2020 को सुबह 7-30 बजे पीएसएम कालेज के पास दबिश देते हुये स्कूटर एमपी 20 एमएस 9587 को रोका गया, चालक स्कूटर छोडकर भाग गया, चैक करने पर स्कूटर मे 2 बॉटल रॉयल स्टेग व्हिस्की रखी मिली जिसे मय स्कूटर के जप्त किया गया।