थाना नौरोजाबाद को किया गया प्रतिबंधित कारण की अपराधी की कोरोना सेंपलिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई

एक पुलिसकर्मी वेद प्रकाश की भी रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है। और सभी पुलिसकर्मियों की सेंपलिंग कराई गई है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है एहतियातन नौरोजाबाद थाना को प्रतिबंधित कर दिया गया है आगे की कार्यवाही सभी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आने के बाद होगी। कारण कि अपराधी कीविगत कुछ 
दिनों पहले नौरोजाबाद थाना अंतर्गत फरियादी कृष्ण पाल चौधरी पिता खुशीलाल चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी नौरोजाबाद का रिपोर्ट लेकर आया कि जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू दादा ने सन 2011 में जरूरत पड़ने पर 1000000 रुपए का उधारी लिया था जिसके बदले में नहीं ₹450000 दे चुका हूं लेकिन जितेंद्र सिंह अभी भी मेरे ऊपर ₹180000 उधार ही निकाल रहा है मेरे से कोरे दस्तखत करा कर अपने पास रखा हुआ है धमकी दे रहा है इस मामले में नौरोजाबाद पुलिस ने जितेंद्र उर्फ जीतू दादा को उमरिया से पकड़कर नौरोजाबाद लाया लाए थे जिसकी सेंपलिंग में आज रिपोर्ट आने पर वह पॉजिटिव पाया गया और उसके साथ पुलिसकर्मी वेद प्रकाश की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
 उमरिया ब्यूरो फैज मोहम्मद की रिपोर्ट