अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फांसी

आज सुबह तड़के रात 12:00 के बाद उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत  सुबह 8:00 बजे जानकारी दी गई
सरला सिंह बेलदार पति जितेंद्र सिंह बेलदार नामक महिला ने किन्ही अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,
उक्त महिला अपने पति जितेंद्र सिंह बेलदार के साथ नॉरोज़बाद वार्ड नंबर 3 में रहती थी,जहाँ सुबह सुबह उसने फांसी लगा ली ,पति द्वारा बताया गया कि सुबह सुबह जब उसने कमरे का दरवाजा बंद पाया और बुलाने पर भी दरवाजा नही खोला गया तो उसने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त महिला ने जितेंद्र सिंह के साथ दूसरा विवाह किया था ,इसके पहले जिससे  उक्त महिला का विवाह हुआ था उससे उसका तलाक हो गया था,महिला की पहली शादी का एक बच्चा भी थी जो उसके पहले पति के पास ही है


फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों की वजह स्पस्ट हो पाएगी


नौरोजाबाद  से फैज मोहम्मद की  रिपोर्ट