अनिल साहू ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

नौरोजाबाद


 


उमरिया जिला प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक जिले के नौरोजाबाद में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने अपने विचार रखे। बैठक के दौरान पत्रकारिता के साथ समाजहित के कार्यो में अपनी सहभागिता दर्ज कराने व रचनात्मक कार्यो को गति प्रदान करने पर विचार मंथन किया गया साथ ही करकेली ब्लॉक में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए सभी ने सर्व सम्मति से पत्रकार अनिल साहू का नाम चयनित किया जिसकी घोषणा जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष इनायत सिद्दिकी के द्वारा किया गया। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल साहू को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष इनायत सिद्दिकी ने करकेली ब्लॉक अध्यक्ष अनिल साहू को निर्देशित करते हुए कहा कि वह संगठन को और भी मजबूत बनाने के लिए अपनी कार्यकारिणी का गठन कर की गई कार्रवाई से जिला प्रेस क्लब कार्यालय को अवगत कराएं। बैठक में जिला प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी व सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।


 


उमरिया ब्यूरो फैज मोहम्मद रिपोर्ट