जबलपुर- के पनागर तहसील मै नायब तहसीलदार नेहा जैन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए तहसील पनागर अंतर्गत स्थित ग्राम झुरझुरू में विगत वर्षों से शासकीय भूमि लगभग 20 एकड़ जिसकी वर्तमान कीमत लगभग बीस करोड़ बताई जाती है काबिज अतिक्रामक रेमिश किरकिटा द्वारा किए गए अतिक्रमण फसल बोकर मकान बनाकर तथा शासकीय जमीन 20 एकड़ के चारों तरफ फेंसिंग लोहे के तार लगाकर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वही पनागर मै हुई इस बड़ी कार्यवाही से अब भू माफियाओ के अंदर खौफ अलग समझ आ रहा है l साथ ही पनागर के कई भू माफियाओ को अब इस बड़ी कार्यवाही के बाद अपने कारनामो को छुपाने एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड सकता है l
जबलपुर के पनागर तहसील मै नायब तहसीलदार नेहा जैन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए तहसील पनागर अंतर्गत स्थित ग्राम झुरझुरू में विगत वर्षों से शासकीय भूमि लगभग 20 एकड़ जिसकी वर्तमान कीमत लगभग बीस करोड़ बताई जाती है काबिज अतिक्रामक रेमिश किरकिटा द्वारा किए गए अतिक्रमण फसल बोकर मकान बनाकर तथा शासकीय जमीन 20 एकड़ के चारों तरफ फेंसिंग लोहे के तार लगाकर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वही पनागर मै हुई इस बड़ी कार्यवाही से अब भू माफियाओ के अंदर खौफ अलग समझ आ रहा है l साथ ही पनागर के कई भू माफियाओ को अब इस बड़ी कार्यवाही के बाद अपने कारनामो को छुपाने एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड सकता है l