जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव से पीड़ित की मौत, अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था पीड़ित

 मध्यप्रदेश/ जबलपुर।नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर (कोविड वार्ड ) न्यूज़ बुलेटिन चिकित्सकीय टीम मेडिकल कालेज जबलपुर (12/06/2020) को जारी करते हुए बताया कि दिनांक 10 जून को मेडिकल कालेज अस्पताल में पैंतीस वर्षीय रोगी को साँस लेने में तकलीफ़ होने , शरीर का आधा हिस्सा लकवा ग्रस्त होने से ज़िला चिकित्सालय द्वारा रेफ़र किये जाने में बाद अत्यन्त गम्भीर अवस्था में सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती किया गया था। अगले दिन दोपहर तीन बजे प्राप्त रिपोर्ट में उनका कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आने पर उन्हें पॉज़िटिव वार्ड में शिफ़्ट किया गया था । परीक्षण किये जाने पर उन्हें दोनों फेफड़ों में गम्भीर निमोनिया, मधुमेह एवं लकवे की समस्या थी।
भर्ती के पूर्व दिनांक आठ जून को वे अहमदाबाद से आये थे तथा पिछले लगभग दो दिनों से उन्हें बुख़ार खांसी एवं गले में ख़राश की समस्या थी । उनकी स्थिति गम्भीर पाये जाने पर तत्काल ही उनकी सघन चिकित्सा आरम्भ की गयी । उनकी ABG जाँच में ऑक्सिजन की कमी भी पायी गयी । भर्ती के पूर्व ही से गम्भीर मल्टीसिस्टम इन्वोल्वमेंट होने से सभी सम्भव प्रयासों के बाद भी मेडिकल अस्पताल में दिनांक बारह जून को को सुबह 10 बज कर 40 मिनट पर उनका दुःखद निधन हो गया । मरीज़ की जीवन रक्षा के लिये मेडिसिन , पल्मोनरी मेडिसिन , अनेस्थेसिया के विशेषज्ञों की टीम द्वारा भर्ती के बाद से ही निरंतर प्रयास किया गया। उनके लकवे की स्थिति को देखते हुये न्यूरोलोजिस्ट द्वारा भी उनका परीक्षण किया गया । फेफड़ों का संक्रमण बढ़ जाने के कारण उन्हें ऑक्सिजन चिकित्सा के साथ पहले एवं फिर वेंटिलेटर चिकित्सा दी गयी परंतु इन सबके बाद भी संक्रमण का असर बढ़ते जाने से एक एक कर उनके हृदय किड्नी आदि अंगों ने काम करना बंद कर दिया एवं मल्टीऑर्गन फ़ेल्यर होने से उनकी मृत्यु हो गयी