कलेक्टर भरत यादव ने जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को कोरोना संबंधी कार्यों के साथ-ंउचयसाथ विभागीय कामकाज एवं रूटीन के कार्यों पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिये है। श्री यादव आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जी.आर. एवं अपर कलेक्टर वी. पी. द्विवेदी भी मौजूद थे।
श्री यादव ने बैठक में कहा कि कोरोना संबंधी कार्य हमारी प्राथमिकता है लेकिन इसके साथ ही राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण के निराकरण को भी गति देनी होगी। कलेक्टर ने प्रत्येक राजस्व प्रकरणों में आरसीएसएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय भी नियमित रूप से लगें इस ओर भी राजस्व अधिकारियों को ध्यान देना होगा।
श्री यादव ने बैठक में रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को शासन के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण के कार्य पर निगरानी रखने की हिदायत दी। श्री यादव ने अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश देते हुये कहा कि राजस्व अधिकारियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी नजर रखनी होगी। कलेक्टर ने बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार करने तथा लोगों में जागरूकता पैदा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से ट्यूशन फीस के लिये दबाव डालने की प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निदेश दिये है। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित फीवर क्लीनिकों का भी निरीक्षण करने और ज्यादा से ज्यादा लोग फीवर क्लीनिक तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी। बारिश के मौसम के मद्देनजर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नाले-नालियों की साफ-सफाई का काम समय पर पूरा कराने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। श्री यादव ने शासकीय कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण को भी गति देने तथा दिव्यांगों के लिये चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को बैठक में दिये।
कोरोना के साथ-साथ अब रूटीन के कार्यों पर भी दें ज्यादा ध्यान