घटना का विवरण :-- थाना पनागर में दिनांक 15-06-2020 के दोपहर लगभग 1-30 बजे 36 वर्षिय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 14/15-06-2020 की रात को वह अपने कमरे में अकेली सो रही थी , कमरे का दरवाजा उडका हुआ था उसने दरवाजे की कुंडी नहीं लगाई थी, उसका बेटा एवं बहू तथा देवर कमरे के बाजू वाले कमरे में सो रहे थे दरम्यानी रात 00-30 बजे से 1 बजे के बीच उसके कमरे में करन अवस्थी निवासी परियट का आया और उसके दोनों हाथ पकड़कर जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया वह चिल्लाती रही, बेटे एवं देवर के कमरे मे कूलर चलने के कारण उसकी आवाज किसी ने नहीं सुनी, गलत काम करके करन अवस्थी भाग गया, उसने अपने बेटे बहू एवं देवर को जगाकर घटना की बात बताई तो उसके देवर ने करन अवस्थी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन करन अवस्थी अपनी स्कूटी से भाग गया। घटना के एक रात पहले करन अवस्थी उसके घर में घुसकर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया था किन्तु उसके एवं घरवालों के जाग जाने पर करन अवस्थी भाग गया था । रिपोर्ट पर धारा 450, 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर घटित हुई घटना के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गयीं ।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये करन अवस्थी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनौदा को आज दिनाॅक 19-6-2020 को पकड़ा गया है जिसे प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।