प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेलों के आयोजन के संबंध में बैठक 15 जून को

कोविड-19 से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला स्तर पर रोजगार मेलों के आयोजन हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि इस संबंध में 15 जून 2020 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक के पश्चात प्रातः 11:30 बजे रोजगार मेला के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने समिति सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा है।