कांग्रेस सरकार गिराने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कथित ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धर्म को लेकर बहस छिड़ गई है गुरुवार को दोनों नेता इस मुद्दे पर ट्विटर पर आमने-सामने आ गए हैं शिवराज सिंह चौहान बोले पापियों का विनाश पुण्य का काम है वही कमलनाथ ने कहा खुद को धर्म प्रेमी बताने वाले ही बड़े अधर्मी
उपचुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गजों ने छोड़ा रण
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस बड़े चेहरों को उतारकर फतह की तैयारी कर रही है लेकिन उसके दिग्गज नेता पीछे हटते जा रहे हैं स्थानीय कार्यकर्ताओं की मांग और जातिगत समीकरण के आधार पर पार्टी इन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है उस जगह सर्वे में इनके नाम सामने आए हैं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संगठन को अपनी राय स्पष्ट बता दी है इन के इनकार के बाद पार्टी नए चेहरों पर विचार कर रही है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस सरकार गिराने संबंधी ऑडियो वायरल होने के बाद प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया है पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा की सरकार गिराने की साजिश सामने आ गई है कांग्रेश जनता की अदालत में भी जाएगी और कानून की अदालत में भी सज्जन ने कहा कि शिवराज ने सभी के सामने मान लिया कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर सिंधिया और तुलसी जैसे बिकाऊ नेताओं के साथ मिलकर सरकार गिराई अजय ने कहा कि अब राज्यपाल की यह जिम्मेदारी है कि वे अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार को गिराने के षड्यंत्र को संज्ञान में लें और भाजपा सरकार को तब तक आल बर्खास्त करें
अब भोपाल में 5 दिन पूरी तरह खुलेंगे बाजार
राजधानी भोपाल में अब हफ्ते में 5 दिन बाजार खुलेंगे एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रखे जाएंगे एक दिन पहले ही शहर के व्यापारिक संगठनों ने कहा था कि यदि सप्ताह में 6 दिन दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिली तो वे बाजार बंद कर देंगे इसके बाद सरकार ने 5 दिन बाजार खोलने की अनुमति दे दी है उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बल्लभ भवन में एक कर्मचारी की मौत के मामले में जांच बैठा दी है