तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने में किया गया पक्षपात

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश


मझौली तहसील कार्यालय के ठीक सामने नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 15 के अंतर्गत आने वाली कृषि कार्यालय के पीछे रखे हुए  अधिवक्ता और पत्रकार न्यूज़ वेब पोर्टल के एवं जन सेवक द्वारा वहां पर एक अस्थाई रूप से 4×4 का टपरा रखा गया जैसे अन्य बेरोजगार ने रखा है जिसमें तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव द्वारा बिना सूचना एवं बिना नोटिस दिए हुए जेसीबी मशीन द्वारा नष्ट करा दिया गया जिसमें टपरे के अंदर कंप्यूटर, टाइपिंग मशीन, फोटो काफी, लेमीनेशन एवं जरूरी कागजात  और टेबल, कुर्सियां, अलमारी रखी हुई थी इसी के बावजूद उसी तहसील रोड पर बहुत से राजनेताओं के टपरे उस छात्रावास के बाजू मैं वकीलों के ओर फोटोकॉपी के बड़े-बड़े पक्की फर्श वाली बनी हुई हैं अवैध रूप से जिसमें अनूप श्रीवास्तव की कोई नजर नहीं गई सिर्फ एक पत्रकार एवं अधिवक्ता की टपरे पर ही राजनेताओं के दबाव द्वारा जेसीबी द्वारा अतिक्रमण किया गया