वाट्सएप पर आने वाला है अब यह नया फीचर, पढ़िए यह खबर

वर्तमान चैट और ग्रुप चैट को खोजने की सुविधा


इसके अलावा आने वाली सुविधाओं में नए चैट सर्च में सुधार भी शामिल है। व्हाट्सएप यूजर्स को डेट के अनुसार वर्तमान चैट और ग्रुप चैट को खोजने की सुविधा देने पर काम कर रहा है। यह आपको उन विशिष्ट वार्तालापों और मीडिया जानकारी को खोजने में मदद करेगा जो आप किसी चैट के लिए देख रहे हैं। व्हाट्सएप का अगामी सर्च बाय डेट फीचर मैसेज बॉक्स में एक कैलेंडर के आइकन में दिखाई देगा। यूजर्स यहां अपने हिसाब से तारीख चुनकर किसी भी मैसेज को सर्च कर सकेंगे।


व्हाट्सएप भविष्य में उपयोगकर्ताओं को पूरा चैट को क्लीयर करने और केवल तारांकित संदेश रखने की क्षमता देने वाला है। अगी आप कुछ महत्वपूर्ण चैट जो तारांकित हैं उसे रखना चाहते हैं और बाकी नहीं रखना चाहते तो आप पूरी चैट को खाली कर पाएंगे और केवल तारांकित संदेश रख पाएंगे। वहीं व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, इस फीचर के आने के बाद आप किसी भी नए कॉन्टैक्ट को क्यूआर कोड स्कैन कर भी एड कर सकेंगे। यूजर अपने कॉन्टैक्ट क्यूआर कोड को दिखा सकेंगे और दूसरे के क्यूआर कोड के जरिए उन्हें एड कर पाएंगे।