कांग्रेस के नेताओं ने एसडीएम का मुंह काला किया

छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश


मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस के नेताओं ने SDM का मुंह काला कर दिया। मुंह काला करने की घटना को लेकर एसडीएम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी शशांक गर्ग मौके पर रवाना हो गए।


पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को छिंदवाड़ा के चौरई SDM कार्यालय में बाढ़ पीड़ित लोगों और किसानों को मुआवजा देने सहित 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ। बंटी पटेल ने 60 प्रभावित गांवों की 200 किलोमीटर तक की पदयात्रा की है जिसका शुक्रवार को समापन हुआ।


इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने और युवा कार्यकर्ताओं ने और नारेबाजी कर एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। इसी दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता बंटी पटेल ने एसडीएम का मुंह काला कर दिया।