कोल इंडिया एसईसीएल नौरोजाबाद में संपन्न हुई विश्वकर्मा पूजा कॉलोनी एसईसीएल नौरोजाबाद में शांतिपूर्ण ढंग से कराई गई विश्वकर्मा पूजा देखा जा रहा है कि जहां हजारों लोगों के लिए कोल इंडिया एसईसीएल नौरोजाबाद के वर्कशॉप में पूजा एवं विशाल भंडारा किया जाता था वहीं पर आज कोरोना के चलते बड़े ही सादगी एवं शांतिपूर्ण ढंग से विश्वकर्मा भगवान की पूजा की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करते हुए पूजा संपन्न की गई
उमरिया ब्यूरो फैज मोहम्मद की रिपोर्ट
कोल इंडिया एसईसीएल नौरोजाबाद में संपन्न हुई विश्वकर्मा पूजा
• ANAND RAJAK