कोरोना महामारी को लेकर भ्रामक एवं असत्य वीडियो व्हाट्सअप गु्रप में पोस्ट करने वाला पकडा गया

  व्हाटसएप ग्रुप में आकाश जैन निवासी अग्रवाल कालोनी द्वारा कोरोना महामारी को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमे जबलपुर शहर में प्रतिदिन लगभग 500 लोगों की मौत कोरोना महामारी से होना बताया जा रहा था जबकि यह आंकड़ा   सही नहीं है। आकाश जैन द्वारा कोरोना महामारी को लेकर महामारी से मरने वालो की संख्या की भ्रामक एवं असत्य पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप में जानबूझकर डालकर लोगों में दहशत फैलाते हुये उपेक्षापूणर््ा एवं परिद्वेशपूर्ण कार्य करके मानव जीवन को संकटापूर्ण  करने का  कार्य किया गया, साथ जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन भी किया गया है, ।
थाना लार्डगंज में आज दिनाॅक 16-9-2020 को आकाश जैन के विरूद्ध  धारा 188, 269, 270, 271, भादवि एवं आपदा प्रबंधन की धारा 54 का अपराध पंजीबद्ध कर आकाश जैन उम्र 32 वर्ष निवासी अग्रवाल कालोनी को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।