नौरोजाबाद थाना अंतर्गत   एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई करकेली में महिला के ऊपर टेलर गाड़ी चढ़ी मौके पर हुई मौत गाड़ी लेकर ड्राइवर हुआ फरार


 नौरोजाबाद थाना अंतर्गत 
महिला के सर में गाड़ी चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि टेलर गाड़ी में गिट्टी लोड थी वह गाड़ी महिला के सर में पीछे का चक्का चढ़ने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार महिला और उसका परिवार मंदिर देवी दर्शन करने आए थे और अपने घर चंदिया की ओर लौट रहे थे महिला का नाम नीलू चौधरी बताया जा रहा है निवासी चंदिया के है
यह सब रोड ख़राब होने के कारण पुल के पास गाड़ी नीचे उतरने से महिला गिर गई जिसमें ट्रेलर गाड़ी का पीछे का चक्का चढ़ गया और महिला की मौत हो गई ड्राईवर घटना को अंजाम देकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गया 
 उमरिया ब्यूरो फैज मोहम्मद की रिपोर्ट