थाना मझोली में दिनाॅक 17-12-19 को श्रीमति अर्चना प्रधान 20 वर्ष निवासी मंधरा ने सूचना दी थी कि उसके पति अनिल उर्फ रामकरण प्रधान दिनाॅक 13/14-12-2019 की दरम्यानी रात में लगभग 00-30 बजे घर से थोड़ी देर में आ रहा हूॅं कहकर गये थे जो वापस नहीं आये थे रिपोर्ट पर गुमइसान कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान गुमइंसान जांच कें थाना मझोली में दिनांक 26-04-2020 के सुबह अनिल प्रधान उर्फ रामकरण प्रधान उम्र 22 वर्ष नर कंकाल छतविक्षत कार नदी क पास पडा मिला था, इनर, जरकिन, उनी टोपा ,चप्पल ,चड्डी के आधार पर बेटे अनिल प्रधान का नरकंकाल के रूप में पिता द्वारा की गयी थी तथा , पत्नि एवं अन्य के द्वारा भी अनिल प्रधान के रूप में पहचान की गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान जांच के गाॅव के लोगो द्वारा बताया गया कि रामकरण उर्फ अनिल प्रधान का नरकंकाल मिलने के बाद अर्चना प्रधान को उसके ससुर सूरज प्रधान अपने साथ गांव डुंगरिया ले गया था, अर्चना प्रधान के जाने से कपिल प्रधान का बर्ताव काफी बदल गया है, पागलों जैसी हरकत करता है । उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पूछताछ के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन में कपिल प्रधान से सघन पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उसके अनैतिक सम्बंध अर्चना प्रधान से थे, अनिल प्रधान ने अपनी पत्नि के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था तभी से अनिल प्रधान अपनी पत्नि के साथ आये दिन वाद विवाद करता था जिस कारण अर्चना प्रधान काफी परेशान रहती थी, एवं उसे बताती थी कि पति आये दिन वाद विवाद करते हुये परेशान कर रहा है। उसने अर्चना प्रधान के साथ मिलकर योजना बनाई तथा योजना के अनुसार दिनाॅक 13-12-2020 की रात अनिल प्रधान को बहाना बनाकर कार नदी के किनारे ले गया, पीछे से लुक छिपकर पहुंची अर्चना प्रधान ने बात करते समय लोहे की मोटी राॅड से अनिल प्रधान के सिर मे वार कर दिया, जिससे कुछ की देर मे अनिल प्रधान की मृत्यु हो गयी, तो दोनों मिलकर अनिल के शव को कार नदी के किनारे झाड़ियों में छिपा कर वापस घर आ गये थे, प्लान के मुताबिक 2 घंटे बाद अर्चना ने आवाज लगाकर घर वालों को बतायी कि पति रामकरण उर्फ अनिल प्रधान घर से गये है जो अभी तक नहीं आये है जिस पर हम सभी लोगों ने मिलकर तलाश किया, तथा अनिल प्रधान के न मिलने पर योजना के मुताबिक अर्चना प्रधान ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
सम्पूर्ण जांच पर श्रीमति अर्चना प्रधान उर्फ अनूपा प्रधान एंव कपिल प्रधान के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर श्रीमति अर्चना प्रधान उर्फ अनूपा प्रधान उम्र 21 वर्ष एंव कपिल प्रधान उम्र 20 वर्ष निवासी कुशगवाॅ मंधरा को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।
आज दिनाॅक 16-9-2020 को थाना प्रभारी मझोली श्री प्रभात शुक्ला एवं उनकी टीम के उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर मंे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को सरपंच श्री विजय कुमार पटेल, भूतपूर्व सरपंच श्री श्रीकांत अग्रवाल, तथा ग्राम मंधरा एवं नंदग्राम के ग्राम के श्री गनपत प्रसाद पटेल, श्री महेन्द्र प्रसाद पटेल, श्री बेड़ी सिंह ठाकुर आदि के द्वारा 5 हजार रूपये की राशि का चैक प्रदान किया गया।
थाना मझोली अंतर्गत अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने वाले थाना प्रभारी मझोली एवं उनकी टीम के उत्साहवर्धन हेतु ग्राम वासियों ने दिया पुलिस अधीक्षक जबलपुर को 5 हजार रूपये का चैक